Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संसद सदस्यता रद्द गंवाने के बावजूद राहुल गांधी क्यों पहुंचे संसद ? बैठक में भी शामिल हुए

संसद सदस्यता रद्द गंवाने के बावजूद राहुल गांधी क्यों पहुंचे संसद ? बैठक में भी शामिल हुए

राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता रद्द होने के बावजूद बुधवार को पहली बार संसद पहुंचे। राहुल यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे।

वे यहां आधा घंटा रुके और मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए। राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च को रद्द कर दी गई थी। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे। इस बीच उन्हें अब सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया जा चूका है।

संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक स्थगित

संसद के 12वें दिन की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए। कांग्रेस नेता आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। हालांकि कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल सफेद टीशर्ट में आए थे।

PM मोदी भ्रष्ट हैं – मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी खुद भ्रष्ट हैं वे भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश का पैसा लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

JPC का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या PM ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है?खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40% की सरकार है और भाजपा को इसमें महारत हासिल है। उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिनके यहां से 8-10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो भाजपा उसे बड़ा मुद्दा बना देती है। भाजपा ED को बुला लेती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट