Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जब पैसा और पद होता है तो कई हितैषी खड़े हो जाते हैं: बागेश्वर धाम

अशोकनगर। विपत्ति में कोई साथ नहीं होता सिवाय ईश्वर के। जब विपत्ति होती है तो लोग साथ छोड़ जाते हैं और जब सफलता और पैसा साथ होता है तो कई हितैषी साथ खड़े हो जाते हैं। लोग मित्रता भी जेब में रखे नोटों और रूतबों को देखकर करते हैं।


यह सुविचार अशोकनगर के कृषि उपज मंडी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन पूज्य गुरुदेव श्री बागेश्वर धाम सरकार ने कहे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम का दरबार राम नाम का प्रचार करते रहेगा। हमारे दरबार में जो भी आता हैं हम उसे कुछ ना कुछ देकर ही भेजते हैं। लोगों का काम है बोलना तो वो कुछ तो बोलेंगे ही। उन्होंने कहा कि लोग हमारे ऊपर पाखंड और अंध विश्वास फैलाने का आरोप तो लगाते हैं लेकिन बावजूद इसके चमत्कार की आशा लेकर हमारे दरबार में भी आते हैं। आपसे कोई कुछ भी कहे कितनी भी आलोचना करे लेकिन आप उन पर ध्यान मत देना। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि मिशनरी बालों को हमसे डर है कि कहीं मैं उनकी दुकान बंद न करा दूं। जिन्होंने हमारे सनातन पर अटैक किया हम उनको नहीं छोड़ेंगे। विपत्ति आपकी हैं तो समाधान भी आपको ही खोजना होगा। गुरु केवल उपदेश और समस्या का कारण बता सकते हैं। चौथे दिन की कथा में पूज्य गुरुदेव ने कलियुग के राजा हनुमान जी की कई लीलाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही श्री कृष्ण लीलाओं का भी सुंदर वर्णन किया।

श्रद्धालुओं के लिए कृषि मंडी प्रांगण भी पड़ा कम

शहर में चल रही बागेश्वर धाम की कथा और दिव्य दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं की बाढ़ आ गई। कथा के चौथे दिन लाखों श्रद्धालु धर्म लाभ अर्जित करने पहुंचे। आलम यह था कि जितने लोग विशाल पांडाल में बैठे थे उससे कहीं अधिक लोग पांडाल के बाहर बैठे थे। एक साथ इतने श्रद्धालु आने से मंडी प्रांगण भी कम नजर आने लगा। आस्था और भक्ति का ऐसा संगम शहर के पहले कभी देखने को नहीं मिला।

दरबार में मिली प्रेत बाधाओं से मुक्ति

रविवार को श्री बागेश्वर धाम के दूसरे दिन के दरबार में प्रेत बाधाओं से पीड़ित दर्जनों लोग बाधा मुक्ति के लिए पहुंचे। दरबार में पूज्य भगवन गुरु जी ने पहले तो कई श्रद्धालुओं के नाम पुकारकर उनकी समस्या बताई और समस्याओं का निवारण बताया। वहीं इसके बाद प्रेत राज का दरबार सजा जिसमें एक-एक करके दर्जनों ऐसे लोग सामने आते गए जो कि प्रेत बाधाओं या ऊपरी चक्करों से पीड़ित हैं। जिनका गुरुदेव ने निवारण किया।

सात समुंदर पार से भी आए श्रद्धालु

श्री बागेश्वर धाम की महिमा पूरे भारत वर्ष तो प्रसिद्ध है ही लेकिन अन्य कई देश भी अछूते नहीं हैं। कथा के दौरान देश भर के तमाम राज्यों से तो श्रद्धालु अशोकनगर आ ही रहे हैं लेकिन अमेरिका, न्यूजीलैंड सहित अन्य कई देशों से भी लोग गुरुदेव के दर्शन लाभ के लिए अशोकनगर पहुंच रहे हैं। रविवार को भी ऐसे कई श्रद्धालु कथा के धर्मलाभ लेने पहुंचे।

श्रद्धालुओं का ध्यान रख रहे विधायक
अशोकनगर विधायक और आयोजन समिति के संयोजक जजपाल सिंह जज्जी कथा में पुण्य लाभ अर्जित करने आ रहे श्रद्धालुओं का विशेष तौर पर ध्यान रख रहे हैं। फिर चाहे वह बैठक व्यवस्था हो, पेय जल व्यवस्था हो या भोजन व्यवस्था हो । विधायक श्री जज्जी सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी तो कर ही रहे हैं साथ ही सेवा में स्वयं भी जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट