Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जब बॉटम क्लब की पार्टी में पहुंची पुलिस, मुंह छिपाते दिखे युवक-युवतियां

भोपाल। भोपाल पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। भोपाल से पॉश इलाके में देर रात बड़ी कार्रवाई की है चुना भट्टी इलाके में संचालित बॉटम क्लब पर देर रात छापेमारी की है, जहां नशे में झूमते 100 के करीब युवक-युवतियां मिली हैं।

क्लब में हाईप्रोफाइल घरानों की युवतियां देर रात तक नियम के खिलाफ जाकर पार्टी कर रही थीं। कार्रवाई के दौरान एक युवती ने पुलिस अफसर से बहस की है, जिसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार किसी बर्थडे पर यहां पार्टी चल रही थी। यह कार्रवाई रात 12 बजे के बाद हुई है। चेतावनी देकर युवक-युवतियों को छोड़ दिया गया है।

दरअसल, हाल के दिनों में भोपाल में नाइट पार्टी का चलन बढ़ा है। निर्धारित समय के बाद भी गुपचुप तरीके से कई जगहों पर पार्टी चलती है। लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामलों के खुलासे हुए थे। अब मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भोपाल पुलिस ने बॉटम क्लब पर छापेमारी की है। यहां 100 के करीब युवक-युवतियां बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। यह कार्रवाई भोपाल पुलिस की दो टीमों ने की है। मिसरोद और बागसेवनिया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। पुलिस जब बॉटम क्लब में पहुंची तो पार्टी पूरे शबाब पर थी।छापे के दौरान ज्यादातर लोग चेहरे छिपाते दिखे हैं। पुलिस की टीम ने उन सभी को वहां से घर जाने को कहा। देर रात तक पार्टी की खबर पुलिस की टीम को लगातार यहां से मिल रही थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट