Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या है भोपाल में तैयारी

ऑक्सीजन प्लांट

भोपाल. प्रदेश में आई कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई कई लोगों की मौत के बाद से ही सरकार ऑक्सीजन प्लांटों को लेकर सतर्क हैं। उधर केंद्र सरकार ने पीएम केयर फण्ड से देश के सभी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद राजधानी भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जल्दी ही ऑक्सीजन प्लांट शुरु किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पूर्व ऑक्सीजन की किल्लत के कारण चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। लोगों को अस्पताल में एडमिट होने के लिए खुद ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करनी पड़ रही थी। कोरोना की तीसरी लहर में यह संकट पैदा ना उसको देखते हुए ऑक्सीजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य किया जा रहा है। बात करें शहर के हमीदिया, जेपी अस्पताल और काटजू अस्पताल की तो यह महीने भर के भीतर मेडिकल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे। अस्पतालों में ऑक्सीजन बनाने के लिए जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। हर जगह की क्षमता अलग-अलग है।

जेपी अस्पताल में एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट का और दूसरा प्लांट 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला लगाया जा रहा है। 1000 लीटर की क्षमता वाला प्लांट बनकर तैयार हो गया है, इससे दो दिन के भीतर ऑक्सीजन मिलने लगेगी। भारत सरकार के सहयोग से यह प्लांट लगाया गया है। इसके अलावा 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला एक और प्लांट यहां पर लगाया जा रहा है। इसके लिए बेसमेंट बनाने का काम भी शुरू हो गया है। यह प्लांट प्रदेश सरकार द्वारा लगाया जा रहा है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट