Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह को लेकर क्या कहा

मोदी जहरीले सांप की तरह

प्रशांत शर्मा /भोपाल – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है मिश्रा ने कहा कि खड़गे इतना जहर कहाँ से लाते हैं, क्या 10 जनपथ पर रीचार्ज कराने जाते हैं। गुजरात चुनाव हुए तो वहां ऐसे बयान दिए और अब यहां कर्नाटक में ऐसे बयान दिए। इनकी मानसिकता जहरीली है, इनकी संस्कृति जहरीली है। बोलने की वजह से ही राहुल गांधी को सज़ा हुई। दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए

कांग्रेस जनाधार विहीन लोग हैं।चर्चा में रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं।कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली होती जा रही है।सुशासन और गुड गवर्नेंस के जनक मोदी जी के लिए इस तरह की बातें करना शोभा नही देता है। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था। कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह है। आप सोचिए कि ये जहर हैं,या नहीं, आप इसे चाखो तो आप की मौत हो जाएगी। हालांकि बयान के बाद मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा कि मैं निजी टिप्पणी नहीं करता। मैंने बीजेपी को सांप जैसा बताया थ

दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले गृह मंत्री –

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर बयान दिया है कि दिग्विजय सिंह जो भी बोल रहे हैं। पहले से बोल रहे हैं। कमलनाथ समझ ही नही पा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने पहले ही कहा कि मैं जहां जहां जाऊंगा,कांग्रेस के वोट कटते हैं। दिग्विजय सिंह की आमसभा में कोई नहीं आता है। इसी वजह से उन्होंने पिछले 15 साल से कोई आमसभा नहीं की।यह कांग्रेस को ही इकट्ठा करके जहरीले बोल वचन करते हैं।झूठ बोलने और घोषणाएं करने में कांग्रेस और उनकी घोषणाएं पर्यायवाची हैं।अब कर्नाटक दौरे पर अगर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जा रहे हैं तो पहले के दौरों का हाल देख लो, up का हाल देख लो

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट