Water Metro: देश में पहली बार पानी के ऊपर दौड़ेगी मेट्रो - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Water Metro: देश में पहली बार पानी के ऊपर दौड़ेगी मेट्रो

देश में पहली बार पानी के ऊपर दौड़ेगी मेट्रो

Water Metro: कोच्चि। आमतौर पर मेट्रो ट्रेन पटरी पर चलती है। हाल ही में कोलकाता में इसे हुगली नदी के नीचे भी चलाया गया। हालांकि वह भी पटरी पर ही चली, लेनिक अब मंगलवार से केरल के कोच्चि में मेट्रो ट्रेन पानी के ऊपर से चलेगी। दरअसल कोच्चि एक बंदरगाह शहर है और यहां घनी आबादी है।

ऐसे में शहर में भारी ट्रैफिक होता है। इस ट्रैफिक को कम करने के लिए 1,136.83 करोड़ का कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट लाया गया। इसका उद्घाटन मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। यह Water Metro ट्रेन कोच्चि झील में चलेगी और इससे एक लाख लोगों को शांत आवागमन का लाभ मिलेगा। यह मेट्रो परियोजना 78 किमी मार्ग को कवर करती है और यह 15 मार्गों से गुजरेगी। यह प्रोजेक्ट कोच्चि के आस-पास के 10 द्वीपों को जोड़ता है।

यह है तकनीक:
Water Metro के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें हाइब्रिड लिथियम टाइटेनाइट स्पिनल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साफ है कि यह मेट्रो सेवा हाइब्रिड नौकाएं हैं।