Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Volkswagen Polo का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स

Volkswagen ने Polo Comfortline TSI को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस दमदार प्रीमियम हैचबैक को 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि पोलो भारत में एक पॉपुलर हैचबैक है ऐसे में अब इसके Comfortline TSI वेरिएंट को AMT के साथ उतार दिया गया है जिससे ग्राहकों को एक नया ऑप्शन मिलेगा।

प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में Polo खासी मशहूर है और ये कार अपने पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट में 1.0-लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन (TSI) इंजन प्रयोग किया है जो कि 110 PS की दमदार पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। 

नई Polo में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, जो कि अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले इसे और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें ऑटो-क्लाइमेट्रॉनिक एयर कंडिशनिंग और 17.7 सेमी का म्यूजिक सिस्टम जैसा फीचर दिया गया है। ये कार कुल 5 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें फ्लैश रेड, कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कॉर्बन स्टील शामिल हैं। 

हालांकि कंपनी ने इस Polo Comfortline TSI वेरिएंट में उन बदलाव को शामिल नहीं किया है जो कि ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मॉडल में दिए गए हैँ। इस नई कार की बुकिंग शुरू की जा चुकी है जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट