Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नीली आँखों के कारण viral हुआ पाकिस्तानी चायवाला ,लाहौर से पहुँचा लंदन एलफर्ड लेन में खोला कैफै

viral chaiwala

आकांक्षा गुप्ता – सोशल मीडिया की दुनिया में कौन, कब , कहाँ पॉपुलर हो जाये, यह कह पाना मुश्किल है. फिर इंसान हो, सामान हो या पकवान। ऐसे में वायरल (viral) हुआ एक चायवाला पाकिस्तानी युवक एक बार फिर सुर्खियो में है. कारण इस बार उसके लुक्स नहीं बल्कि उसकी चाय है.

साल २०१६ में एक पाकिस्तानी युवक की तस्वीर काफी वायरल (viral) हुई. अरशद खान नाम का शख्स जिसकी तस्वीर जिअह अली ने खींच कर इंटरनेट नेट पर डाली थी. तब युवक चाय बेच रहा था। इसके बाद, तो जैसे अरशद की लाटरी ही लग गयी, उन्हें कई मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिले, म्यूजिक विडिओ में भी नजर आये और उनकी चाय की दुकान की दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होने लगी ।

2020 में अरशद ने इस्लामाबाद में चाय कैफ़े खोला। फिर लाहौर और मुर्री में लगातार ३ कैफ़े खोल लिए. अब अरशद की चाय लंदन की गलियों तक पहुँच चुकी है. क्यूंकि उनके कैफ़े सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि लंदन में भी खुल गए है. अरशद ने अपना चाय कैफ़े पूर्व लंदन के इलफोर्ड लेन में खोला है.

एक यूज़र ने इंस्टाग्राम में तस्वीर पोस्ट करते हुए अरशद की जमकर तारीफ की, और फोटो के कैप्शन में लिखा,
“प्यार और परंपरा से बनी असली, ताज़ा कड़क चाय की स्वाद का आनंद लें। यहां ना कोई मशीन है, ना कोई शॉर्टकट, बस करछुल से तैयार असल जायके की अच्छाई है। कैफे चायवाला में आये और अरशद खान की असली चाय रेसिपी का मजा लें, जो खूबसूरती से हाथ से पेंट किए गए मिट्टी के बर्तनों में परोसी जाती है।
साथ ही यूज़र ने ये भी लिखा की आप ये मिटटी के बर्तन अपने साथ लेकर भी जा सकते है.

अरशद अब चायवाला टैग को अपनी पहचान मानते है, उन्होंने अपने पहले कैफ़े का नाम कैफ़े चायवाला रूफटॉप रखा था. एक इंटरव्यू के दौरान अरशद ने बताया की लोगो ने उन्हें खूब सुझाया की वो अपने दुकान के नाम से चायवाला का टैग हटा दे, लेकिन उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि यही अब उनकी पहचान है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद जल्द ही लंदन जायेंगे। अरशद ने बताया की उनके फैन उनसे काफी रिक्वेस्ट करते है कि वो लंदन आकर उनसे मिले। साथ ही अरशद ने इलफोर्ड लेन को अपने पहले कैफ़े के लिए चुनने की वजह भी बताई, उन्होंने कहा कि इस जगह में कई सारे पाकिस्तानी और भारतीय रहते है, जो चाय के शौक़ीन है. इसी वजह से चायवाला का पहला अंतर्राष्ट्रीय आउटलेट पूर्व लंदन के इलफोर्ड लेन में खोला गया है. अरशद अपने फैन को अपने हाथो से बनी चाय पिलाने के लिए जल्दी ही लंदन पहुंचने की तैयारी कर रहे है।

https://www.instagram.com/p/CudAL2FqGYT/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट