Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवान शहीद

नई दिल्ली। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में सात सैनिकों की मौत हो गई. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे लद्दाख के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर एक गाड़ी हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी की ओर रवाना हुई. थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा.

बतादें कि हादसा सुबह करीब 9 बजे थोइसे से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। यहां सेना का वाहन अनियंत्रित होकर श्योक नदी में जा गिरा। घायल 26 जवानों को वहां से निकालकर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई।

लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई है। भारतीय सेना ने कहा, हम हादसे में घायल सभी जवानों को सर्वोत्तम चिकित्सा मदद दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जिससे हादसे में घायल जवान जल्द स्वस्थ्य हो सकें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट