Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरण में, 17 और 18 जुलाई को रिजल्ट घोषित होंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा और परिणाम 17 जुलाई को आएंगे। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा और परिणाम 18 जुलाई को आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी।

इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी आचार संहिता लागू हो गई। पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता पहले से लागू है। पंचायत चुनाव की घोषणा की तारीख 27 मई से आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लागू थी। नगरीय निकाय की घोषणा होने के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। कुल मिलाकर 52 दिन आचार संहिता लागू रहेगी। पंचायत चुनाव 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई में होंगे। खास बात यह है कि जिन इलाकों में पंचायत चुनाव हो चुके होंगे, वहां नगरीय निकाय के चुनाव 6 जुलाई को होंगे। इसमें अधिकतर ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां 8 जुलाई को पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका परिषद और 35 नव गठित समेत 298 नगर परिषद है। प्रदेश में 378 नगरीय निकायों में से 321 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। 57 नगरीय निकायों का कार्यकाल अभी पूर्ण नहीं हुआ है। 321 निकायों में से 318 निकायों के तथा नवगठित 35 नगरीय निकायों में से 29 नगर परिषदों के यानी 347 नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जाने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।

11 जून को अधिसूचना के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा, जो 18 जून तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को तथा नाम वापसी और चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को होगा। पहले चरण के 11 जिलों में मतदान 6 जुलाई को और दूसरे चरण के 38 जिलों के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा। पहले चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी। आलीराजपुर, मंडला एवं डिंडौरी सहित 57 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण वहां निर्वाचन नहीं करवाया जा रहा है। दलीय आधार पर होने वाले इस नगरीय निकाय चुनाव को मप्र में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

इन नगर निगम में पहले चरण में यहां चुनाव

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना

इन नगर निगम में दूसरे चरण यहां वोटिंग:
कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना

प्रथम चरण चुनाव:
नगर पालिक निगम- 11
नगर पालिका परिषद- 36
नगर परिषद- 86
निर्वाचन प्रक्रिया- 11 जिलों में
कुल मतदान केंद्र-13148

द्वितीय चरण चुनाव:
नगर पालिक निगम-05
नगर पालिका परिषद- 40
नगर परिषद- 169
निर्वाचन प्रक्रिया- 38 जिलों में
कुल मतदान केंद्र-6829

मतदाताओं की स्थिति:
कुल मतदाता- 1,53,23,738
पुरुष मतदाता- 78,68,406
महिला मतदाता- 74,54,236
अन्य मतदाता- 1,096
कुल मतदान केंद्र- 19,977

किस पद के लिए कितनी जमानत राशि:
महापौर पद के लिए- 20 हजार रुपए
नगर निगम पार्षद पद के लिए- 5 हजार रुपए
नगर पालिका पार्षद पद के लिए- 3 हजार रुपए
नगर परिषद पार्षद पद के लिए- 1 हजार रुपये
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवार को यह राशि आधी ही जमा करना होगी।

पार्षदों और महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से

347 नगरीय निकायों के 6507 पार्षदों और 16 नगर निगम के महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। नगर पालिका और नगर परिषदों के निर्वाचित पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। प्रदेश में नगर निगम की संख्या 16 है, जहां 884 वार्ड हैं। नगर पालिका 76 हैं, जहां 1795 वार्डों की संख्या है। नगर पारिषद पूर्व में गठित 226 हैं, जहां वार्डों की संख्या 3393 है। वहीं नव गठित नगर परिषद 29 है, जिनमें 435 वार्ड हैं।

नामांकन के समय तीन लोगों का प्रतिबंध

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रखी गई है। छंटनी 20 जून को होगी और नाम वापसी 22 जून तक होगा। चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करते समय तीन व्यक्ति ही रिटर्निंग आॅफिसर के सामने जाएंगे।

ईवीएम से होंगे निकाय चुनाव

नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे। इसके लिए 55 हजार ईवीएम उपलब्ध हैं। इसमें से 30761 ईवीएम का उपयोग होगा। भोपाल और इंदौर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 5 ईवीएम तथा नगर निगम जबलपुर एवं ग्वालियर के प्रत्येक वार्ड में 3 ईवीएम रिजर्व रखी गई है। इसके अलावा शेष नगर पालिक निगम एवं नगर पालिक परिषद में प्रत्येक वार्ड के लिए 2 ईवीएम एवं नगर परिषद के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए 1 ईवीएम रिजर्व रखी गई है।

57 निकायों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं

पहले से गठित 378 नगरीय निकायों में से 321 निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 57 निकायों का कार्यकाल अभी पूर्ण नहीं हुआ है। 321 निकायों में से 318 के और नवगठित 35 नगरीय निकायों में से 29 नगर परिषदों के यानी 347 नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे।
-बसंत प्रताप सिंह, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट