Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC Success Story: गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो बना IAS, पटना के आदित्य की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो बना IAS, पटना के आदित्य की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

IAS Success Story: इन दिनों हर जगह बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM PCS Jyoti Maurya) और आलोक की कहानी चल रही है। सोशल मीडिया, अखबार, टीवी चैनल, न्यूज वेबसाइट, चौक-चौराहों पर पीसीएस ज्योति मौर्या (PCS Jyoti Maurya) की बेवफाई पर बातें हो रहीं हैं। आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति को पढ़ा-लिखाकर PCS अधिकारी बनाया। इसके बाद ज्योति ने अपने पति को छोड़कर एक अन्य अधिकारी के साथ रिलेशन में चली गई हैं। इन घटनाओं को देखकर हर किसी को 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म शादी में जरूर आना (Film Shaadi Mein Zaroor Aana) का ख्याल आता है।

इस फिल्म में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao), जो फिल्म में सत्तू नाम के शख्स का किरदार निभा रहे होते हैं। वह मामूली सरकारी कर्मचारी होते हैं। उनकी होने वाली पत्नी पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) बन जाती हैं और शादी तोड़कर चली जाती हैं। फिर सत्तू आईएएस बनता है। फिलहाल आलोक के साथ ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है, लेकिन पटना के आदित्य पांडेय के साथ ऐसा हुआ है। आदित्य पांडेय फिलहाल आईएएस (IAS Aditya Pandey) हैं।

ब्रेकअप बाद गर्लफ्रेंड को कहा-IAS बनकर तुम्हें दिखाऊंगा
राजधानी पटना (Patna) अंतर्गत छोटे से गांव विशुनपुर पकरी गांव के आदित्य पांडेय ने 12वीं तक की पढ़ाई कंकड़बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय (Kankarbagh Central School) से की है। इन्होंने 8वीं और 9वीं क्लास में स्कूल टॉप किया था। इसके बाद 10वीं में इनकी एक गर्लफ्रेंड बनी। कुछ महीनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। काफी समय तक आदित्य बहुत परेशान रहे। फिर एक दिन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को कहा- मैं तुम्हें आईएएस (IAS) बनकर दिखाऊंगा।

2018 में IIT रुडकी से किया एमबीए
आदित्य ने पंजाब स्थित एलपीयू (LPU) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक (B.Tech) किया। हालांकि इंजीनियरिंग में उनकी रुचि नहीं थी। फिर उन्होंने 2018 में आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से एमबीए किया। इसके बाद आईसीआईसीआई (ICICI) में नौकरी ज्वाइन की। यहां कॉरपोरेट क्षेत्र को समझा। 2019 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया। 2020 में आदित्य ने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू की।

2022 में 48वीं रैंक हासिल की
आदित्य पांडेय (IAS Aditya Pandey) ने 2020 से तैयारी शुरू करने के बाद यूपीएससी (UPSC) के 3 अटेंप्ट दिए। इन्होंने ऑप्शनल विषय में दर्शनशास्त्र रखा था। 2021 की परीक्षा में सिर्फ 2.5 अंक से असफल हो गए। इसके बाद 2022 की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की और आईएएस बन गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट