Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से दस्‍तयाब हुई अपर्हता नाबालिग, मांडू पुलिस की टीम ने की बालिका की दस्‍तयाबी

इंदौर से दस्‍तयाब हुई अपर्हता नाबालिग, मांडू पुलिस की टीम ने की बालिका की दस्‍तयाबी

आशीष यादव/धार –मुस्‍कान अभियान : गुमशुदा बालक-बालिकाओं को ढूंढने के लिए प्रदेशभर में पुलिस ने मुस्‍कान अभियान चला रखा है। अभियान के तहत हर बालक-बालिकाओं को ढूंढने यानी दस्‍तयाब करने के लिए टीम गठित कर जांच की जाती है। सूचनाओं के आधार पर दस्‍तयाबी कर बच्‍चों को परिजनों को सौंप दिया जाता है। इसी तरह के एक मामले में मांडू पुलिस को सफलता मिली है। मांडू थाने के ग्राम मालीपुरा से एक नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसमें जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बालिका को दस्‍तयाब करने में सफलता हासिल कर ली है

इंदौर से दस्‍तयाब हुई अपर्हता नाबालिग, मांडू पुलिस की टीम ने की बालिका की दस्‍तयाबी
इंदौर से दस्‍तयाब हुई अपर्हता नाबालिग, मांडू पुलिस की टीम ने की बालिका की दस्‍तयाबी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी देवेंद्र पाटीदार व एसडीओपी राहुल कुमार खरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मांडू व उनकी टीम द्वारा मुस्‍कान अभियान के दौरान बालिका को दस्‍तयाब करने में सफलता हासिल की है। मांडू थाने की अपर्हता की तलाश के लिए टीम गठित कर पतारसी के लिए लगाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम इंदौर रवाना हुई। इंदौर की बसंत विहार कॉलोनी में बनी झो‍पडि़यों में तलाश कर नाबालिग को बरामद किया गया। इस कार्रवाई में टीआई मांडू रवि वास्‍के, महिला आरक्षक रेशम, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह डोरिया, इंदरसिंह मकवाना, आरक्षक वीरेंद्र मंडलोई का योगदान रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट