Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चाचा की नई गाड़ी बनी मासूम की मौत का कारण, रिवर्स करते समय बच्चा पहिए के नीचे आया

इंदौर। इंदौर के महावीर तोतला में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत अपने डेढ़ साल के भतीजे को अपनी नई थार कार में घुमाने ले गए. लेकिन जब वे बच्चे को गेट पर छोड़कर कार रिवर्स करके वापस जाने लगे तो इसी दौरान उनका भतीजा कार के पहिए के नीचे आ गया। मासूम की चीख पुकार सुनकर घर वाले बाहर दौड़कर आए। लहुलुहान बच्चे को तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया।

परिजन के मुताबिक लविश तीन बहनों के बाद इकलौता बेटा था। बड़ी मिन्नतों के बाद हुआ था। मौत से मां सदमे में हैं। कुमावत ने बताया कि उनके बड़े भाई के बेटे की 11 दिसंबर को शादी है। परिवार तैयारी में लगा था। हादसे से परिवार शोक में है।

थाना प्रभारी मंजू यादव के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है। महावीर तोतला नगर में रहने वाले मुकेश कुमावत के छोटे भाई मनोज कुमावत THAR जीप लेकर अपने डेढ़ वर्षीय भतीजे लविश को घुमाने ले गए थे। लौटे तो लविश को घर के गेट पर छोड़ दिया। इस दौरान बच्चे को किसी ने नहीं देखा, जिस कारण जीप रिवर्स लेते वक्त लविश पहिए के नीचे आ गया। उसकी आवाज सुनते ही परिवार वाले बाहर दौडे़ और मासूम को निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था।

पुलिस के अनुसार नानू राम कुमावत भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष हैं। परिजनों ने मीडिया से घटना के बारे में कोई चर्चा नहीं की। वहीं, पुलिस ने मामले में जांच के बाद घटना की जानकारी देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट