Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के खिलाड़ी को आया IPL से बुलावा, परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है चयन

उज्जैन। शहर के सिद्धार्थ पाटीदार को आईपीएल के फाइनल ट्रायल के लिए बुलावा आया है। जाने से पहले सिद्धार्थ का साथियों ने स्वागत कर बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की। सिद्धार्थ अब मुंबई इंडियंस टीम के लिए फाइनल ट्रायल देंगे, जहां उनका फाइनल ट्रायल 23 और 24 दिसंबर को होगा। 

उज्जैन के 24 साल के सिद्धार्थ पाटीदार ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। राइट हेड बेस्ट मैन और विकेट कीपर के रूप में खेलने वाला सिद्धार्थ क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले

सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द सिंह धोनी को अपना आईडल मानते है। सिद्धार्थ ने 11 वर्ष की उम्र से 2008 में जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट क्लब से खेलना शुरू किया। कुछ समय बाद फिर क्षिप्रा क्रिकेट एकेडमी से खेलना शुरू किया।

अंडर 14 में 2 साल, अंडर 16 में 2 साल, अंडर 19 में 3 साल सिद्धार्थ ने खेला है। पिताजी फ्रीगंज में पाटीदार टेलिकॉम के व्यापारी हैं। सिद्धार्थ ने बताया की हाल ही में राजकोट में एक प्रतियोगिता में आईपीएल के सिलेक्शन अधिकारियों ने उसका खेल देखकर चयनित किया और फ़ोन कर मुम्बई आने का निमंत्रण दिया था। 

नितिन श्रीवास्तव और अरविंद कुमार इसके कोच हैं। सिद्धार्थ 1994 में उज्जैन से देवेंद्र बुंदेला रणजी खेलने गए थे उसके बाद ये उज्जैन जिले के दूसरे खिलाड़ी है जो नेशनल खेल सकते हैं।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट