Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Metro: सितंबर में शुरू होगा ट्रायल रन ,25 अगस्त तक पहुंचेंगे कोच

Indore Metro: सितंबर में शुरू होगा ट्रायल रन ,25 अगस्त तक पहुंचेंगे कोच

Indore Metro: एमडी मनीष सिंह ने 10 सितंबर तक ट्रायल रन की तैयारियों का लक्ष्य दिया है।

Indore Metro: इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल अगले माह से शुरु होने के आसार नज़र आ रहे है इसके लिए ट्रेन के कोच (Metro Coach) 25 अगस्त के बाद इंदौर पहुंचेंगे। यह ट्रायल गांधी नगर मेट्रो डिपो (Mahatma Gandhi Metro Dipo) से सुपरकॉरिडोर (super Corridor) के 6 किमी हिस्से में होगा। इसके लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। मैदानी टीम दिन-रात जुटी है। चूंकि अभी बारिश नहीं है इसलिए अधिकारियों की कोशिश है कि इसका काम तेजी से हो। शुक्रवार को मेट्रो प्रोजेक्ट (Indore Metro) के एमडी मनीषसिंह कामों का जायजा लेने गांधी नगर डिपो पहुँचे।

Indore Metro: मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी मनीष सिंह ने बताया की ट्रायल (Trail) शुरू करने के पूर्व अभी उससे संबंधित बचे कामों को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। इनमें बारीकी से सिविल वर्क का रिव्यू किया जा रहा है। प्लेटफार्म और मेट्रो ट्रेन के कोच (Metro Coach) का अलाइनमेंट प्रॉपर हो इस पर विशेष जोर दिया गया है क्योंकि ट्रेन के आने व रवाना होने के दौरान दरवाजों का खुलना और बंद होना खास होता है। इसके साथ ही सिविल, इलेक्ट्रिक, सिग्नल, पावर सप्लाई, कंट्रोलिंग सिस्टम, ट्रेन स्पीड, चेंज ओवर, सिग्नल नेटवर्क, प्लेटफार्म पर रुकने की स्पीड सहित अन्य कामों को पूरा किया जाएगा

मनीष सिंह एमडी मेट्रो प्रोजेक्ट

मनीष सिंह ने बताया की मेट्रो ट्रेन कोच का निर्माण सांवली गुजरात में किया जा रहा है। ये कोच 25 अगस्त के बाद इंदौर पहुंचना शुरू हो जाएंगे। कोच मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी एल्सटॉम है। कोच इंदौर पहुंचने के बाद उन्हें जोड़ने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसके लिए गांधी नगर व मेट्रो डिपो में टेस्टिंग ट्रैक के साथ ट्रायल ट्रैक भी तैयार हो चुका है। अभी इस छह किमी के हिस्से में ढाई हजार कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं।

Metro Line -1 Route

इंदौर मेट्रो चरण 1 लाइन (स्वीकृत)
येलो लाइन (लाइन-3): पलासिया – रेलवे स्टेशन – राजवाड़ा – हवाई अड्डा – भवारसला – एमआर10 – पलासिया

लंबाई: 33.53 किमी
प्रकार: ऊंचा और भूमिगत
स्थिति: गांधी नगर-मुमताज बाग कॉलोनी के बीच 16.217 किमी निर्माणाधीन है
डिपो: सुपर कॉरिडोर
स्टेशनों की संख्या: 30
स्टेशन के नाम: भवारसला स्क्वायर, एमआर 10 रोड, आईएसबीटी / एमआर 10 फ्लाईओवर, चंद्रगुप्त स्क्वायर, हीरा नगर, बापट स्क्वायर, मेघदूत गार्डन, विजय नगर स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, मुमताज बाग कॉलोनी, बंगाली स्क्वायर, पत्रकार कॉलॉय, पलासिया स्क्वायर, हाई कोर्ट / होटल रेजीडेंसी, इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा पैलेस, मौलाना आजाद मार्ग, बड़ा गणपति, रामचन्द्र नगर चौराहा, कालानी नगर, बीएसएफ, एयरपोर्ट, गांधी नगर नैनोद, सुपर कॉरिडोर 6, सुपर कॉरिडोर 5, सुपर कॉरिडोर 4, सुपर कॉरिडोर 3, सुपर कॉरिडोर 2 और सुपर कॉरिडोर 1

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट