Mradhubhashi

कांग्रेस विधायक की ख्वाहिश: मुझे गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला जाए, मरघट में पूजा करो…बाबू जंडेल की पुरानी हरकतें भी हैं काफी दिलचस्प

कांग्रेस विधायक की ख्वाहिश: मुझे गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला जाए, मरघट में पूजा करो…बाबू जंडेल की पुरानी हरकतें भी हैं काफी दिलचस्प

Mla Babu Jandel Wish: विधायक, मंत्री और सांसदों को ठाठ-बाठ, शान-ओ-शौकत के लिए जाना जाता है। इसी चक्कर में यह कई बार विवादों से भी घिर जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक की ख्वाहिश जानकर आप हंस पड़ेंगे। विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि उन्हें गधे पर बैठाकर गांव-कस्बे में घुमाया जाए। गधे पर बैठाकर उनका जुलूस निकाला जाए। फिर मरघट में ले जाकर पूजा की जाए। उनका यह बयान काफी चर्चा में आ गया है। हालांकि इससे पहले भी विधायक बाबू जंडेल के ऐसे अटपटे बयान और हरकतें सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल जिले में मानसून के दौरान बारिश बेहद कम हुई है। ऐसे में धान की फसल को पर्याप्त सिंचाई नहीं मिल पा रही है। अब किसानों को इसी मुसीबत से निकालने के लिए श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकलवाने का मन बनाया है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जल्द ही गधे पर बिठाकर जुलूस निकाला जाए। बाबू जंडेल का मानना है कि इलाके के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाने और अंत में श्मशान पहुंचकर पूजा करने से तत्काल बारिश होगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक जंडेल ने दो साल पहले विधानसभा में बाढ़ के मुद्दे पर कुर्ता फाड़ प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं कई बार बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग कर चुके हैं। वैसे, विधायक अपनी इस इच्छा की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट