उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर महंगा हुआ सफर, आज से चुकाना होगा ज्यादा टोल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर महंगा हुआ सफर, आज से चुकाना होगा ज्यादा टोल

उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर सफर और महंगा हो गया है। इस मार्ग पर टोल टैक्स की दरें बढ़ गई हैं। इसके हिसाब से अब कार के लिए 35 और हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए 80 रुपए अदा करने पड़ेंगे, जो कि पिछली टोल दरों की तुलना में बढ़ी हुई है। ये दरें रात 12 बजे से यानी 1 सितंबर से लागू भी हो गई है, जो कि 31 अगस्त 23 तक प्रभावी रहेंगी।