Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एम्स में ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी की शुरुआत, बिना संक्रमण हो सकेगी प्रोस्टेट कैंसर की जांच, सबसे उन्नत तकनीक

एम्स में ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी की शुरुआत, बिना संक्रमण हो सकेगी प्रोस्टेट कैंसर की जांच, सबसे उन्नत तकनीक

पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अन्य कैंसर की तरह प्रोस्टेट कैंसर की जांच भी सामान्य बायोप्सी के जरिए ही की जाती है। अब एम्स भोपाल मे इसकी जांच के लिए ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी की शुरुआत की गई है। इसे दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक माना जाता है। एम्स भोपाल अब इस तकनीक के उपयोग करने में मध्यभारत का पहला संस्थान बन गया है। बुधवार को एम्स भोपाल के यूरोलॉजी विभाग में इस अत्याधुनिक तकनीक का शुभारंभ बुधवार को तकनीक की शुरुआत हुई।

किया गया। इस मौके पर संस्था के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एम्स भोपाल में अब प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी सुविधा मिलेगी। एम्स के यूरो सर्जन डॉ. कुमार माधवन ने लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में इस तकनीक का विशेष प्रशिक्षण लिया है।

एम्स में ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी की शुरुआत, बिना संक्रमण हो सकेगी प्रोस्टेट कैंसर की जांच, सबसे उन्नत तकनीक
एम्स में ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी की शुरुआत, बिना संक्रमण हो सकेगी प्रोस्टेट कैंसर की जांच, सबसे उन्नत तकनीक

खतरा न के बराबर: यूरोलॉजी विभाग के इंचार्ज डॉ. देवाशीष कौशल ने बताया कि ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी में दो भागों में बायोप्सी की जाती है। पहला भाग प्रोब यानी दूरबीन को रेक्टम के मार्ग से प्रोस्टेट तक पहुंचाया जाता है। वहीं दूसरे हिस्से में निडिल को पेरिनियम (अंडकोष और गुदामार्ग के बीच का हिस्सा) के रास्ते स्किन के माध्यम से प्रोस्टेट तक ले जाते हैं। इससे निडिल का दूसरे अंगों में चुभने के मामले न के बराबर रह जाते हैं। इसमें संक्रमण नहीं होता है।

बढ़ रहे हैं प्रोस्टेट कैंसर के मामले प्रोस्टेट कैंसर दुनिया भर में पुरुषों में होने वाला सबसे आम कैंसर है और भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वृद्धावस्था के कारण देश में आबादी की उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट कैंसर रोग बढ़ने की संभावना है। कोई भी लक्षण दिखाई देने पर किसी यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।

  • प्रोस्टेट कैंसर के शुरूआती लक्षण
  • पेशाब में खून आना
  • बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब करने पर तनाव होना
  • पेशाब की धारा धीमी होना
  • जलन महसूस होना
  • पेरिनियल क्षेत्र के आस-पास दर्द
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट