Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव

करणी सेन ने महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे।

अमृत बैंडवाल/उज्जैन – राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जा रही है दरअसल यह हड़ताल महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाने को लेकर की जा रही है करणी सेना के शैलेंद्र सिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक की कार्यप्रणाली पर शुरू से ही सवाल उठते रहे कई बार शिकायत के बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई

आज थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी मामला 14 साल की नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का है जब परिजन बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस की सहायता लेने पहुंचे तो पुलिस ने उनसे रुपए ऐंठ लिए।

थाना प्रभारी दिनेश भोजक को महिदपुर में ढाई साल हो चुके हैं परंतु फिर भी उनका थाना नहीं बदला जा रहा है करणी सेना ने महिदपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
साथ ही थाना प्रभारी पर आर्मी जवानों व निर्दोष लोगों पर झूठा फंसा कर लाखों रुपए रखने का भी आरोप लगा है। करणी सेना का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी को थाने से हटाया नहीं जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट