Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने शिक्षा मंत्री मोहन यादव का किया पुतला दहन

भोपाल। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। मालूम है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्विटर पर विवादित टिप्पणी की थी। इससे प्रदेश की राजनीति से लेकर देशभर में नया बवाल खड़ा हो गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई वरुण कुलकर्णी के नेतृत्व में प्रदान किया गया जिसके बाद वरुण कुलकर्णी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के मौके पर अपने सोशल अकाउंट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी उससे एनएसयूआई में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव अपनी हरकतों से बाज ना आए तो जल्द ही एनएसयूआई उनका पुरजोर विरोध कर उनके बंगले का घेराव करेगी।

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि गणतंत्र दिवस की परेड में सिर्फ सुभाष चंद्र बोस, पटेल और सनातन संस्कृति की झलक थी, मेरा देश सही में बदल रहा है। उन्होंने लिखा था कि परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे… ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक। इस विवादित पोस्ट के बाद यहां कांग्रेस हमलावर हो गई है वहीं यूजर्स ने भी इस पोस्ट की निंदा की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट