Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics:भारतीय पुरुष हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी ,5-3 से जापान को हराया ,पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में आठवां दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। लवलीना बोरगेहेन ने मुक्केबाजी में पहला पदक पक्का किया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में पहुंचीं। महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी। हालांकि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। 

हाफ टाइम तक भारत 2-1 से आगे था

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल एक के आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया। यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है। शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक नजर आ रही थी। हाफ टाइम तक भारत 2-1 से आगे था। इसके ठीक बाद 31वें मिनट में जापान ने गोल दागा और स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके तुरंत बाद भारत ने 34वें मिनट में एक और गोल दागकर जापान पर 3-2 की बढ़त बना ली। 51वें मिनट में नीलकंठ ने भारत की तरफ से गोल किया। इसके साथ ही टीम इंडिया जापान पर 4-2 की बढ़त बना ली है। वहीं, 56वें मिनट में गुरजंत ने गोलकर टीम इंडिया को 5-2 की बढ़त दिलाई। वहीं, खेल के 59वें मिनट में जापान ने गोल किया। इसके बाद फुलटाइम आ गया और भारत यह मुकाबला 5-3 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पूल ए में दूसरे स्थान पर रही और अब एक अगस्त को क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी के तीसरे स्थान की टीम से होगा।

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हरा दिया। यह मैच 56 मिनट तक चला। सिंधु ने स्मैश और लॉन्ग शॉट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अकाने को पहले थकाया और फिर उन्हें हारने पर मजबूर किया। मैच के दौरान अकाने यामागूची 4 बार कोर्ट पर गिरीं।

सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग या रतचानोक इंतानोन से हो सकता है।

सिंधु लगातार दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने से अब सिर्फ एक जीत की दूरी पर हैं। 2016 रियो ओलिंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग या रतचानोक इंतानोन से हो सकता है। अगर वह सेमीफाइनल में जीतती हैं, तो फाइनल में चीन की टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर-2 चेन यूफेई से हो सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट