Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में पहुंची पी वी सिंधू, जापान की अकाने यामागुची को दी करारी शिकस्त

Tokyo Olympics: बैडमिंटन में शुक्रवार को भारत की पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है। उन्होंने सीधे सेट में अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से मात दी। इस तरह से वो पदक की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए टोक्यो आलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराया।

निएन चिन चेन को हराया

मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने इसी ओलंपिक में भारत के को पहला पदक दिलवाया है। सेमीफाइनल में लवलिना का मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से होगा। तीनों राउंड में लवलिना निएन चिन चेन पर भारी रही। इस तरह लवलिना ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बनने जा रही हैं। उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।

दीपिका कुमारी पहुंची क्वार्टर फाइनल में

इसके अलावा शुक्रवार को भारत का ओलंपिक में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन थलीट अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के पहले राउंड में हीट 2 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मुक्केबाज सिमरनजीत कौर महिलाओं की 60 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसों से मुकाबला हार गई। भारतीय एथलीट एम पी जबीर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड में सात खिलाड़ियों में आखिरी स्थान पर रहे। हॉकी में भारत की महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट