Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खुदकुशी का सीन शूट कर रहा था टिक-टॉक स्टार, गोली चलने से हुई मौत

Tik-Tok: भारत में भले ही tik tok पर प्रतिबंध हो, लेकिन दुनिया के कई मुल्कों में इसकी दीवानगी छाई हुई है। वीडियो बनाकर tik tok पर शेयर करने को लेकर लोग इस हद तक पागल हो जाते हैं कि कई बार अपनी जान से खिलवाड़ कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है, जहां वीडियो बनाते समय एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।

अनजाने में चल गई गोली

पाकिस्तान में एक युवक को टिक-टॉक के लिए वीडियो बनना उस वक्त महंगा पड़ गया जब गोली लगने से उसकी मौत हो गई। 19 साल का युवक हमीदुल्लाह टिक-टॉक स्टार था और लिक से हटकर वीडियो बनाने का जुनून उसके सिर पर सवार था। स्वात में कबाल तहसील के रहने वाले इस युवक ने वीडियो बनाते समय गलती से खुद पर गोली चला दी और हादसे में उसकी मौत हो गई। हकीकत में युवक एक खुदकुशी का सीन ही शूट कर रहा था लेकिन अनजाने में गोली चलने से उसकी जान चली गई।

पिस्टल का किया था जुगाड़

पुलिस के मुताबिक टिक-टॉक स्टार हमीदुल्लाह अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करने के लिए एक सुसाइड सीन शूट कर रहा था, लेकिन तभी गोली चलने से उसकी मौत हो गई। मौक पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमीदुल्लाह इस सीन को शूट करने के लिए पहले पिस्टल का जुगाड़ किया, लेकिन पिस्टल में बुलेट होने की जानकारी उसको नहीं थी। जैसे ही उसने पिस्टल अपनी कनपटी पर रखी तो वह गलती से चल गई। वीडियों के लिए उसने सैड म्युजिक भी तैयार कर रखा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट