Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार की दौड़ में तीन नए लेखक

नई दिल्ली। जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटरेचर भारतीय लेखन में सबसे बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाता है। ज्यूरी की तरफ से चुने गए भारतीय लेखकों के उत्कृष्ट उपन्यासों को प्रत्येक वर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटरेचर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस पुरस्कार की लिटररी डायरेक्टीर मीता कपूर की तरफ से 2021 की शॉर्टलिस्ट को आज सुबह जारी कर दिया गया।

.वी जे जेम्स की एंटी-क्लॉक, मिनिस्टी एस द्वारा मलयालम से अनुवादित (पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया, 2021)
• दरिभा लिंडेम की नेम प्लेस एनिमल थिंग (जुबान पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड, 2021)
• शब्बीर अहमद मीर की द प्लेग अपॉन अस (हैचेट इंडिया, 2020)
• एम. मुकुंदन की दिल्ली: ए सोलिलोकी , फातिमा ई.वी. और नंदकुमार के द्वारा मलयालम से अनुवादित (वेस्टलैंड, 2020)
• लिंडसे परेरा की गॉड्स एंड एंड्स (पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया, 2021)

शॉर्टलिस्ट पर टिप्पणी करते हुए 2021 ज्यूरी की अध्यक्ष सारा राय ने कहा कि भारत में अनेक विविधताओं के विभिन्न वर्षों को प्रस्तुत करते हुए, इस वर्ष चयनित इन पाँच उपन्यासों में अनुभूतियों की अनेक परतों की आवाज सुनाई देती है, जो अक्सर व्यंग्योक्ति से भरे होते हैं। वे सभी अलग-अलग संसारों की रचना करते हैं जिनमें से प्रत्येक में बृहत्तर प्रतिध्वनियों और महत्व के साथ एक छोटा संसार बसा होता है।

प्रत्येक उपन्यास में अभिव्यक्ति का ताना-बाना जिस नवोन्मेषी और पारखी तरीके से किया गया वह केवल साहित्य ही कर सकता है। काश्मीर की व्यथा, पूर्वोत्तर में नस्ली संघर्ष से उत्पन्न अशांति, और संकीर्ण सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक सीमाओं में व्यतीत जीवन की असंगति और सभी के साथ उनकी अपनी-अपनी विशिष्ट कठिनाइयाँ – ये उपन्यास मानव जीवन की इन विशिष्ट, साधारण परिस्थितियों की गहराई में जाकर उनमें छिपे असाधारण की खोज कर प्रकट करते हैं।”कोविड-19 प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील मिलने के साथ स्टैंड-अलोन बुक स्टोर्स और ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स के साथ नए ऑन-ग्राउंड या जमीनी सहयोग के साथ यह पुरस्कार इस साल वापस आ गया है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में उपन्यासों को व्यापक पहुंच प्रदान करना और पाठकों और पुस्तकों के बीच एक बातचीत की स्थिति मुहैया कराना है।

जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटरेचर लगातार चौथे साल अमेज़न बुक्स इंडिया के साथ अपने आधिकारिक ऑनलाइन पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शॉर्टलिस्ट या चुनी गईं किताबें देश के हर कोने में लोगों तक पहुंच सकें। इस सहयोग के बारे में बात करते हुए अमेज़न इंडिया में मीडिया की डायरेक्टर प्रज्ञा शर्मा ने कहाकि हमें जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटरेचर के साथ उनके आधिकारिक ऑनलाइन बुकस्टोर पार्टनर के रूप में सहयोग करने की खुशी है।

यह पुरस्कार भारतीय लेखकों द्वारा कथा साहित्य के विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित स्रोत है। हम भारत में पढ़ने के जुनून को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं और अपने ग्राहकों के लिए पुरस्कारों की लंबी सूची से उच्च गुणवत्ता वाली विविध किताबें लाने के लिए उत्साहित हैं।’’ विजेता का फैसला जल्द होने के बारे में बताते हुए लिटररी डायरेक्‍टर मीता कपूर ने कहा: “चीजें धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं और कुछ चीजें हैं जिन्होंने हमें इस समय से गुजरने में मदद की है, जैसे सहानुभूति, प्रेम, कला। दुनिया भर के पाठकों के लिए प्रकाशन उद्योग भारत के सभी क्षेत्रों से साहित्य का खजाना लेकर आया है। अब पहले से कहीं ज्यादा, हमें दूसरे को सुनने की ज़रूरत है। हम एक नई कहानी में खुद को भुला सकते हैं। ये किताबें आपको अनजान दुनिया से रूबरू कराएंगी, फिर भी उन भावनाओं से परिचित होंगी जो प्रत्येक मानव हृदय दूसरे के साथ साझा करता है।’’


पांच शॉर्टलिस्ट किए गए गए लेखकों में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये मिलेंगे। अगर शॉर्टलिस्ट किया गया काम अनुवाद है, तो अनुवादक को अतिरिक्त 50,000 रुपये मिलेंगे। जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटरेचर के लिए 25 लाख रुपये के विजेता की घोषणा 13 नवंबर 2021 को की जाएगी। यदि जीतने वाला काम अनुवाद है, तो अनुवादक को अतिरिक्त 10 लाख रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट