Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Realme का यह धांसू Smartphone मचाएगा धमाल, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Realme GT Neo 2 लॉन्च किया है जिसे 16 अक्टूबर से ही मार्केट में खरीदने के लिए उतारा गया है । Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। फोन को नीयो ब्लैक और नीयो ब्लू और नीयो ग्रीन में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.62-इंच के फुल एचडी+ सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और डीसी डिमिंग के साथ आया है. साथ ही, डिस्प्ले को 600Hz का टच सैम्पलिंग रेट और एचडीआर10 सपोर्ट भी मिला है। एंड्रॉयड 11 और रियलमी यूआई 2.0 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 65W के सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Realme GT Neo 2 स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करेगा और 12GB RAM और 256GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ आया है. इसमें आपको 7GB तक की डाइनैमिक RAM एक्स्पैनशन की सुविधा भी मिलेगी।

कैमरे के फीचर्स

Realme GT Neo 2 एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेन्स और 20MP का मैक्रो शूटर शामिल है. सेल्फी खींचने और वीडियोज बनाने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 5G सेवाओं वाला यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, वाईफाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Realme GT Neo 2 specifications

Qualcomm Snapdragon 870 5G Processor

Up to 3.2Ghz CPU Clock Speed

65W SuperDart Charge

100% Battery under 36mins

120Hz E4 AMOLED Display

1300nits Peak Brightness

Street Photography Mode

Super Power Saving Mode

Stainless Steel Vapour Cooling Plus

4129mm² Super VC Area

64MP AI Triple Camera

Street Photography Mode

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट