Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस युवती को ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना पड़ा महगा, अब होगा केस दर्ज

इंदौर। सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती इंदौर की बीच सड़क पर डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही है। वीडियो शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे है, जहां मंगलवार को रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की युवती रेड सिग्नल पर दोपहर में अचानक आकर जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस के कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे। इस दौरान सभी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डांस के लिए युवती सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रही है

बतादें कि यह वीडियो लड़की के साथी ने ही बनाया। साफ दिख रहा है कि वीडियो युवती ने सुर्खियां बटोरने के लिए बनाया था। लगता है कि वह सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होना चाहती थी लेकिन रेड लाइट पर डांस के लिए युवती सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रही है।

और तो और अब यह वीडियो यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच गया। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री तक को इस वीडियो की भनक है और अब युवती पर पुलिस कोई कार्रवाई भी कर सकती है। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस ने नसीहत भी दी कि ऐसे वीडियो बनाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल चुनना बहुत गलत है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरे ध्यान में यह विषय आया है। ये जो उन्होंने किया है, भाव उनका जो भी लेकिन नियमों का उल्लंघन है। मैं निर्देशित करता हूं कि इन पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकी भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट