Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चोरी के वाहन पकड़ने के लिए बुरहानपुर में शुरु किया यह अभियान

पुलिस चेकिंग

बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार सर्चिंग करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान के मार्गदर्शन में वाहन-चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।

सीएसपी बी.पी. वर्मा  के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान के दूसरे दिन गणपति नाका थाना क्षेत्र के बोरगांव खुर्द गाँव मे सघन वाहन चेकिंग की गई । जिसके तहत बिना दस्तावेज, बिना नम्बर प्लेट व संदिग्ध लगने वाली मोटर सायकलों को चेक किया गया। थाना गणपति नाका, लालबाग, कोतवाली, शिकारपुरा व पुलिस लाईन के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टीम बनाकर वाहन चेकिंग की गयी। सर्चिंग अन्तर्गत कूल 314 दुपहिया वाहनों को चेक किया गया।

जिसमें से 4 संदिग्ध वाहनों को थाने लाया गया जिन्हें वेरिफाय किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 31 लोगों के चालान बनाए गए व 4 अन्य लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट