Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के डाकघर में हैं रेलवे टिकट काउंटर, 10 प्रतिशत ही जनता को है इस बात की जानकारी

इंदौर। इंदौर के जीपीओ चौराहा स्थित पोस्ट ऑफिस से भी रेलवे की टिकट बुक करवा सकते है। इस व्यवस्था की जानकारी इंदौर वासियों को नहीं है, इसकी मुख्य वजह पोस्ट ऑफिस में रेलवे आरक्षण काउंटर की सूचना का किसी भी प्रकार का पोस्ट ऑफिस के बाहर और अंदर बैनर पोस्टर नही लगा हुआ है, सिर्फ एक काउंटर बना हुआ है जिसके ऊपर रेलवे आरक्षण सेवा लिखा हुआ है, इसलिए लोगों को इंदौर के डाकघर में टिकट की व्यवस्था भी मुहैया कराई गई है इसकी जानकारी नहीं है।

रेलवे स्टेशन काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन होती है

इंदौर के कुछ ही लोग हैं जिन्हें यह पता है कि पोस्ट ऑफिस से भी रेलवे की टिकट बुक कराई जा सकती है। जब मीडिया ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर लोगों से पूछता तो किसी को इस बत की जानकारी ही नहीं थी। एक तरफ रेलवे स्टेशन काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन होती है, घंटों इंतजार के बाद टिकट बुक हो पाता है। आलम क्या है किस तत्काल का टिकट बुक कराने के लिए देर रात से ही लोग लाइन लग जाते हैं उसके बावजूद सुबह कई बार बिना टिकट कराएं वापस लौटना पड़ता है, तो वहीं तुम्हें दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस में बना रेलवे काउंटर खाली पड़ा रहता है, क्योंकि आम जनता को जानकारी नहीं है की पोस्ट ऑफिस में भी रेलवे की टिकट बुक करने के लिए एक काउंटर बना हुआ है जहां आप टिकट बुक करा सकते हैं।

डाकघर में टिकट की व्यवस्था मुहैया कराई गई है

तत्काल टिकट से लेकर एसी स्लीपर कोच के टिकट पोस्ट ऑफिस के टिकट काउंटर से बुक किए जाते हैं। 28 जनवरी 2017 से इंदौर के डाकघर में टिकट की व्यवस्था मुहैया कराई गई है लेकिन इन 4 सालों में भी इंदौर की 10 प्रतिशत जनता को ही पता है कि इंदौर के डाकघर में रेलवे टिकट काउंटर बना हुआ है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट