Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगर परिषद कर्मचारी प्रेमसिंह चारेल को स्टॉफ ने दी ऐतिहासिक विदाई

थांदला। शासकीय नाकेदार से अपना सफर शुरू करने वाले मिलनसार ईमानदार मेहनती जीवन के 62 वर्ष में प्रवेश करने वालें प्रेमसिंह चारेल ने थांदला नगर परिषद में सेवा करते बेदाग 37 वर्ष पूर्ण किये। इस दौरान उन्होंने सेवा कार्य में दरोगा, जमादार, नल सेवा, बाजार कर वसूली, सहायक राजस्व निरीक्षक व नगर परिषद के कैशियर बन कर सभी दायित्व को बखूबी निभाया। उनकी सरलता से अभिभूत होकर थांदला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्याय, आदि साथी पुरुष व महिला कर्मचारियों ने उन्हें शाल श्रीफल माला व साफा पहनाकर तथा उपहार देते हुए अभूतपूर्व ऐतिहासिक विदाई दी इस दौरान वे उन्हें उनके निवास स्थान खजूरी तक उन्हें वाहन में बिठाकर ढोल आदि के साथ जुलूस के रूप छोड़ने भी गए।

खजूरी ग्राम में हुआ भव्य स्वागत

प्रेमसिंह चारेल के शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर इनके गृह क्षेत्र खजूरी में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने आपने पंचायत सदस्यों के साथ 31 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रेमसिंह ने सर्व प्रथम शक्तिपीठ महाबली हनुमानजी का आशीर्वाद भी लिया। बीच बीच में ग्रामवासियों ने भी प्रेमसिंह का स्वागत अभिनन्दन किया वही मन्दिर से काफिला उनके घर तक पहुँचा जहॉ उनके परिजनों ने आरती उतार कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनकी विदाई में शामिल सभी सहयोगी मित्र व कर्मचारियों को स्वल्पाहार आइसक्रीम खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट