Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर के अंदर निकला सांप भक्तों ने माना भोले का चमत्कार , देखें Video

उज्जैन। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भगवान के शिवलिंग के सामने स्थित गणेश मंडपम में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि जिस वक्त मंदिर में सांप निकला। उस समय मंदिर में श्रद्धालु का प्रवेश बंद था। सांप को देखते ही मंदिर प्रबंधन को सूचना दी गई। मंदिर में तैनात सुरक्षा तुरंत मौके पर पहुंचे और बीएसएफ जवान ने सांप को पकड़ा। सांप को मंदिर परिसर के बाहर लेकर जाकर छोड़ा। महाकालेश्वर मंदिर में सांप निकलने का वीडियो सामने आया है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में सांप निकलने का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। सांप निकलने का वीडियो रविवार रात शयन आरती के समय का है। उस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था। इस कारण सांप आसानी से दिखाई दे गया। सांप गणेश मंडपम में श्रद्धालुओं की लाइन में लगने वाली जगह पर था। जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु खड़े होकर भगवान महाकाल के सामने जाने का इंतजार करते हैं।

इससे पहले काल भैरव मंदिर में सांप दिखने से हड़कंप मचा था

महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक पूर्णिमा श्रृंगी ने बताया कि मुझे नहीं पता सांप कब निकला था। लेकिन हम पता लगवाएंगे। वहीं मंदिर के सूत्र बता रहे है कि सांप को बीती रात को ही पकड़ लिया गया था। इससे पहले काल भैरव मंदिर में सांप दिखने से हड़कंप मचा था। बताया जा रहा है कि सांप पिछले तीन दिन से रोजाना काल भैरव मंदिर के मुख्य द्वार के पास सांप देखा जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट