Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जम्मू में ड्रोन अटैक के बाद उज्जैन में अलर्ट 

उज्जैन। उज्जैन साइबर सेल की आंखों में 5 साल से धूल झोंक रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर डाल गया था। आरोपी ने जैसे ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया, उसकी लोकेशन पुलिस को मिल गई। पुलिस ने नोएडा स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दी और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

दरअसल 2016 में उज्जैन साइबर सेल में एक ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत आई थी। इसमें पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने नौकरी देने के नाम पर उससे रुपए ठग लिए हैं। पुलिस लगातार आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी। आरोपी सभी को अपना अलग-अलग नाम बताकर ठगी करता था। मोबाइल और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की पहचान प्रशांत पांडे निवासी पहाड़गंज उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रशांत को नोएडा स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दे कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट