Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Apple ने दी Good News! सुनते ही फैंस झूमने लगे, बोले- ‘कब से था इसका हमें इंतजार..’

अब एप्पल ने यूजर्स को ऐसा फीचर दिया है, जिसको जानकर वो झूमने लगे हैं, इस फीचर का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। एप्पल ने आखिरकार नए अपडेट के साथ इस फीचर को दे दिया है।

एप्पल ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जो आईफोन यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे चेहरे पर मास्क पहने रखते हुए भी अपनी डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। नया अपडेट आईओएस 15.4 सोमवार को जारी किया गया और इसमें आईफोन के लिए कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं। एप्पल ने एक बयान में कहा कि इस नए फीचर के साथ उपयोगकर्ता मास्क पहने रखकर भी फेस आईडी के माध्यम से अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे, इसमें बताया गया कि डिवाइस को अपडेट करने पर यूजर्स को वेलकम स्क्रीन पर मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।

जल्द भारत में शुरू होगा iPhone 13 का प्रोडक्शन

संबंधित खबरों में, जल्द ही भारत के फॉक्सकॉन प्लांट में iPhone 13 का उत्पादन शुरू होगा. बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले सूत्रों के अनुसार, Apple के अप्रैल से भारत के चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन प्लांट में iPhone 13 का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। मैनुफैक्चर्ड यूनिट्स डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों के लिए होंगी।

डिवाइस का उत्पादन वास्तव में जनवरी में शुरू किया गया था, लेकिन दिसंबर 2021 में बासी भोजन के बारे में विरोध के बाद Apple द्वारा उत्पादन को निलंबित करने के कारण स्थगित कर दिया गया था, जिससे खाद्य विषाक्तता और अस्वच्छ शौचालय का भी बुरा मामला हुआ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट