Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लाखों रुपए खर्च कर कोरोना से परिजन गंवा चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं शिक्षक शशि प्रकाश सिंह

Coronavirus: कोरोना महामारी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस वायरस से मची तबाही ने लोगों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ कर रख दिया है और लोगों के दिल-दिमाग पर गहरे तक सदमा पहुंचाया है। ऐसे में कुछ लोग देवदूत बनकर मदद के लिए आगे हैं और कोरोना में अपना सबकुछ गंवा चुके लोगों की हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं। इन्ही लोगों में से एक हैं शिक्षक शशि प्रकाश सिंह, जो 100 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं।

कोटा के रहने वाले शिक्षक शशि प्रकाश सिंह

राजस्थान में कोटा के रहने वाले शिक्षक शशि प्रकाश सिंह जब कोरोना की तबाही से रुबरू हुए तो उन्होंने समाज की मदद का फैसला किया। इस वायरस की वजह से अब तक हजारों बच्चे अपने परिजनों को खो चुके हैं। ऐसे में वो कुछ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए आगे आए। वह अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले शशि प्रकाश सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मैं एक किसान परिवार से हूं और मेरे पैरंट्स ने मेरी पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया. जिसकी वजह से ऐसे बच्चों की परेशानी समझता हूं. जब तक संभव होगा मैं ऐसे बच्चों की मदद करना जारी रखूंगा।

14 सालों से पढ़ा रहे हैं केमिस्ट्री

एसपीएस सर के नाम से मशहूर शशि प्रकाश पिछले 14 सालों से केमिस्ट्री पढ़ा रहे हैं और अब तक देश के तमाम जाने-माने इंस्टिट्यूट में हज़ारों बच्चों को पढ़ा चुके हैं। एसपीएस सर के पढ़ाए कई बच्चे अब तक डॉक्टर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। कुछ महीने पहले उनकी मां कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। उस वक्त उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस कठिन दौर में उनके स्टूडेंट्स ने काफी मदद की थी। इसके बाद मैंने यह जरूरतमंद छात्रों की मदद की पहल शुरू की। एसपीएस सर अब तक अपनी बचत से 21 लाख रुपए इस काम के लिए खर्च कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट