Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 World Cup: पाक पीएम इमरान खान का टूटा ख्वाब, पाक की पराजय से यह ख्वाहिश रह गई अधूरी

T-20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ख्वाहिशे भी अधूरी रह गई और पाक क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी टूटा गया।

दुबई में फाइनल देखना चाहते थे

दरअसल जोश में होश गंवाने वाले इमरान खान ने दुबई जाकर पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने और उस मैच के दीदार के मंसूबे बांध लिए थे, लेकिन पाक की हार से उनका यह ख्वाब अधूरा रह गया। पाकिस्तान टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को मात देने पर इमरान खान दुबई जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। जियो न्यूज ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा था कि यदि पाक टीम फाइनल खेलती है तो खुद इमरान खान दुबई पहुंचकर यह मैच देखते। इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद खान ने भी उनसे दुबई जाकर मैच जीतने की गुजारिश पीएम इमरान खान से की थी।

गृहमंत्री शेख रशीद ने दिया था विवादित बयान

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला अब न्यूज़ीलैंड से होगा, जो इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले पाकिस्तान द्वारा भारत को पराजित करने पर पीएम इमरान खान सहित कई मंत्रियों ने विवादित बयान दिए थे। पीएम इमरान खान ने अपने विदेश दौरे के समय कहा था कि भारत अभी हारा है इसलिए यह बात करने का उचित समय नहीं है। वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान का यह सपना 38 साल बाद मुकम्मल हुआ है। उन्होंने कहा था कि भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे। यह इस्लाम की फतह है 57 इस्लामिक मुल्कों की जीत है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट