Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 Woman World cup : वर्ल्ड कप का टूटा सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया

केपटाउन: भारतीय टीम का एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया। इस करीबी मैच में भारत को 5 रन से हार मिली।

महिला टी20 विश्व कप- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच केपटाउन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर भारत 167 रन बना सका। 

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम को शुरुआत में ही शेफाली के रूप में झटका लगा। इसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना भी lbw आउट हो गईं। वहीं, यास्तिका अपनी गलती की वजह से रन आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा।

ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका एलिसा हीली के रूप में लगा। एश गार्डनर ने अच्छी पारी खेली। वहीं, ग्रेस हैरिस जल्दी आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान मेग लैनिंग 34 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट