Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर चुराई एसयूवी ,सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाई प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने सोमवार दोपहर 38 लाख रुपये की एसयूवी चोरी की है। हैरानी की बात यह है, कि यह एसयूवी Key-Less एंट्री वाली थी, यानी इसमें चाबी नहीं लगती थी, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने जिस तरीके से इसे चुराया है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

आमतौर पर चोर मास्टर चाबी से कार चुराते हैं, लेकिन इस मामले में देखने में आया है, कि चोर ने कार चुराने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। एसपी साईं कृष्ण थोटा ने बताय कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर के पास कोई डिवाइस है जिसे लेकर वो कुछ देर तक कार के ड्राइवर साइड खड़ा रहता है। जिसके बाद कुछ देर में ही कार स्टार्ट करके चोर महंगी एसयूवी चुराकर फरार हो जाते हैं। चिंता की बात यह है कि इतनी महंगी एसयूवी जो एंटी थेफ्ट और key-less एंट्री जैसे फीचर से लैस होती है। उसे भी अब चोरों ने चुराने का तरीका खोज निकाला है। फ़िलहाल मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और आरोपी की तलाश शुरू की है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए महोम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट