Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 10th-12th बोर्ड के बने 146 सेंटर पर स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

इंदौर। 10th-12th के  विद्यार्थियों के परीक्षा की दिनांक के साथ अब 10th-12th एग्जाम के लिए इंदौर में 146 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 60 से ज्यादा सरकारी तो 80 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। 10th और 12th की एग्जाम के लिए सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स पर खासा फोकस किया जा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें स्कूल बुलाया जा रहा है, ताकि उनकी जरूरी तैयारी पूरी हो सके।

79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे

इंदौर जिले में 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, 10th के स्टूडेंट्स ज्यादा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10th और 12th की एग्जाम में इंदौर जिले के 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। इनमें 10वीं के स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है। एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कोविड की स्थिति को देखते हुए भी एग्जाम सेंटरों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। एग्जाम सेंटरों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी।

18 फरवरी से 10th की बोर्ड की एग्जाम शुरू होने जा रही है

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन ने कहा कि 17 फरवरी से 12th और 18 फरवरी से 10th की बोर्ड की एग्जाम शुरू होने जा रही है। एग्जाम का समय इस बार बोर्ड ने बदला है एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। कोविड नियमों के तहत बोर्ड एग्जाम कराने की पूरी तैयारी है। जो एग्जाम सेंटर बनाए हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार ही स्टूडेंट्स बैठेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट