Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Stuart Binny: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Stuart Binny: भारत के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, जिनके पास एकदिवसीय प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े का रिकॉर्ड है, उन्होंने 30 अगस्त को प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 37 वर्षीय बिन्नी ने अपने राज्य कर्नाटक के साथ अपने करियर की शुरुआत की और छह टेस्ट, 14 एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। बिन्नी ने कहा है कि, “मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।” “क्रिकेट के प्रति मेरे प्रेम के ज़रिये मुझे उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व का मौका मिला जिसके लिए मुझे बहुत ख़ुशी और गर्व है।”

अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम किया

हालांकि उन्होंने अपने बैट के दम पर ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन नहीं बनाए लेकिन बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ असाधारण गेंदबाजी के आंकड़े दिए जब उन्होंने जून 2014 में ढाका में एक वनडे में सिर्फ चार रन देकर छह विकेट लिए। यह वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसी के चलते उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया था, जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट लेकर 12 रन दिए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट