Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करवा चौथ पर चौथ माता मंदिर को विशेष रूप से सजाया, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

उज्जैन। उज्जैन में करवा चौथ के पर्व पर मंदिरों ओर बाजारों में भीड़ दिखाई दी। गणेश मंदिर पर बाबा का आकर्षक श्रंगार किया गया महाकाल मंदिर परिसर स्तिथ चौथ माता का भी आकर्षक श्रंगार किया गया। उज्जैन महाकाल मंदिर स्थित चौथ माता मंदिर गणेश जी की गोद में चौथ माता विराजमान है चौथ माता गणेश जी को लड्डू खिलाते अलौकिक  प्रतिमा है जो विश्व में एकमात्र प्रतिमा है।

पुजारी मोहित गुरु ने बताया कि उज्जैन में करवा चौथ के दिन गणेश मंदिरों में भीड़ रही आज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा माता का व्रत रख उपवास करती है। शाम को चंद्रमा की पूजन कर उपवास खुलती है। इस वर्ष महायोग के अच्छे समय का आव्हान है मां लक्ष्मी का योग है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अति प्राचीन चौथ माता गणपति के साथ विराजित है यहां पर विशेष प्रतिमा गणेश जी और चौथ माता की साथ में है। चौथ माता गणेश जी की गोद में विराजमान है और गणेश जी की सूंड में लड्डू खिलाते दिखाई दे रही है। 

विश्व में एकमात्र प्रतिमा महाकाल मंदिर परिसर में स्थित है। करवा चौथ के उपलक्ष्य में माता को आकर्षित रत्न जड़ित आभूषण से सजाया गया है, तो वही गणेश जी की आकर्षक मूर्ति भी सजाई गई है। पूरे मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया गया है गणेश जी और माता का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं चौथ माता के जयकारों से मंदिर गुंजनमय हुआ।

मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज के दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा जाता है इसीलिए दर्शन करने माता के दरबार में आए हैं दर्शन मात्र से चौथ माता सभी के दुख दूर ओर मनोकामना पूरी करती है। श्रद्धालु वही पति की लंबी आयु के लिए माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट