Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुलायम की बहू अर्पणा यादव साइकिल से उतरकर भाजपा में शामिल हुई

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के वक्त मचे दलबदल के घमासान में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव भी शामिल हो गई। आज बुधवार 19 जनवरी को उन्होंने साइकिल का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया। यानी वह भाजपा में शामिल हो गई।

भाजपा कार्यलय में दिलाई सदस्यता

दिल्ली के भाजपा कार्यालय में अपर्णा यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनका केसरिया दुपट्टे के साथ स्वागत किया। अर्पणा ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी से भी मुलाकात की।

अपर्णा नरेंद्र मोदी से है प्रभावित

इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रही हूं। मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है। मुझे लगता है कि मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रही हूं। मैं यही कहूंगी कि अपनी क्षमता के मुताबिक जो भी कर सकूंगी, वह करूंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी की रही है मुरीद

गौरतलब है अपर्णा यादव काफी पहले से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा की तारिफ करती रही है। भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू आज भाजपा में शामिल हो रही हैं। मैं उनका दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में गुंडागर्दी का बोलबाला था। बेटियां सुरक्षित नहीं थी। अखिलेश यादव से ज्यादा तो आजम खां की चलती थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट