Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज,”बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस’

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में वादों-इरादों और आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। राजनेता लोक-लुभावन वादे कर रहे हैं और जनता को रिझाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया तो सीएम योगी ने पलटवार किया और उनकी सरकार के समय अंधेरे राज्य का तंज कसा।

अंधेरे की दिलाई याद

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव के वादे पर सीएम योगी ने ट्वीटर के जरिए तंज कसा है और कहा है कि ”बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस…।” सीएम योगी ने ट्वीट के साथ #वायदे_आजम भी लिखा। माना जा रहा है कि सीएम योगी ने इस ट्वीट के जरिए सपा नेता आजम खान पर भी तंज कसा है। गौरतलब है मंगलवार को जिस वक्त अखिलेश यादव ने नाम लिखाओ और मुफ्त बिजली पाओ अभियान की घोषणा की थी उस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे।

वायदे आजम बताया

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव के वादे पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना सपा अध्यक्ष पर तंज कसा और उन्हें वायदे आजम भी बताया। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जी झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बन गए हैं, जिनके शासन में बिजली, खंभे, ट्रांसफॉर्मर सब गायब था वह फ्री बिजली देने का सफेद झूठ बोल रहे हैं, जनता सपा के झूठे वादों का मजाक उड़ाते हुए ठहाका लगा रही है!

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट