Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजधानी में बनी शार्ट मूवी “Dinner a Tale of Tolerance” हुई फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

भोपाल। राजधानी भोपाल की खूबसूरत वादियों में इन दिनों लाइट कैमरा एक्शन की गूंज खूब सुनाई दे रही हैं। शहर में कई बड़ी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग जारी हैं। शहर के अभिनय मंच एक्टिंग एकेडमी ने एक महिला के जीवन पर आधारित सहिष्णुता की कहानी को बयां करने वाली फिल्म डीनर को तैयार किया हैं। जो शॉट और हंगामा पर रिलीज की गई है।

30 मिनट की शॉर्ट फिल्म में दिखाई गई है सहिष्णुता की कहानी

अभिनय मंच और द फिल्म हब के डायरेक्टर्स एंड फाउंडर और डिनर फिल्म के प्रोड्यूसर शिखा भारद्वाज ने बताया की शार्ट फिल्म डिनर अ टेल ऑफ़ टॉलरेंस विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शोर्ट फिल्म से सम्मानित की गयी और जिसने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना बटोरी।

उन्होंने बताया कि हंगामा और शोर्टेड जैसे ओटीटी पर भी डिनर ने अपना स्थान बनाया हैं। डायरेक्टर फारुख कुरैशी ने कहा कि एक महिला की सहनशक्ति की लिमिट कितनी हो सकती हैं यह हमने फ़िल्म में बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म 30 मिनट की है और फिल्म में अधिकतर कलाकार भी भोपाल से ही हैं। साथ ही फ़िल्म को भोपाल की ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। 

फारुख कुरैशी ने आगे कहा कि फ़िल्म में बताया कि एक लड़की की शादी ऐसे युवक से हो जाती है जो उसे पसंद नहीं करता है। फिल्म में नशे के दौरान ही दोनों के बीच रिलेशन बनते हैं जिससे वह प्रेग्नेंट हो जाती हैं। जिसके बाद से ही उनका पति बच्चे को एबोर्ड करने के लिए दबाव बनाता हैं उसी दौरान महिला किचन में काम करते वक्त ज्यादा तनाव आ जाने से अपने आप को ही चोट पहुंचा लेती हैं जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट