Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में सिक्योरिटी गार्डों को मिलेगा प्रशासन की ,इस बड़ी मुहिम का फायदा

इंदौर। इंदौर को वैक्सीनेशन में नंबर 1 बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। अब प्रशासन ने शहर के सिक्योरिटी गार्डो को वैक्सीनेट करने का फैसला लिया। इसी कड़ी में गुरूवार को शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कलेक्टर मनीष सिंह के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड एजेंसियों के मालिकों के साथ बैठक की ।

इंदौर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए सिक्योरिटी गार्डों की चिंता करते हुए जिला प्रशासन द्वारा तकरीबन 72 सिक्योरिटी गार्ड एजेंसियों के मालिकों से चर्चा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह का कहना था कि सिक्योरिटी गार्ड की तनख्वाह इतनी ज्यादा नहीं होती है कि वह इस आपदा के दौर में सुविधा पूर्वक जीवन यापन कर सके। इस कारण प्रशासन ने इन्हे वैक्सीनेट करने का फैसला लिया है।

बैठक में शामिल शहर के आपदा प्रभारी तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिक्योरिटी गार्ड कई शासकीय व निजी स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करते हैं। रोजाना कई लोगों से उनकी मुलाकात होती है, इस कारण से इन गार्डों को वैक्सीनेट करने का फैसला लिया है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट