Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सावन का दूसरा सोमवार, भोले की भक्ति में ऐसे डूबे भक्त

भोपाल. श्रावण महीनें में इन दिनों श्रद्धालु शिव आराधना में डूबे हुए है। मंदिरों में भगवान का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे है। श्रावण के दूसरे सोमवार को भोपाल के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बरसते पानी के बीच भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

भोपाल के शिव मंदिरों में श्रावण के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखने को मिली। भोपाल के गोविंदपुरा में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गाय के दूध अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की। श्रावण के सभी सोमवार का अपना महत्व होता है। भोपाल में भी कई जगह उज्जैन की तरह भस्माआरती का आयोजन हुआ तो कहीं रूद्राभिषेक कर भगवान का फूलों से सुन्दर श्रृंगार किया गया। मंदिरों में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा कर अपनी निजी मनोकामनाओं के साथ कोरोना से मुक्ति से भी प्रार्थना की।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट