सिंधिया का काँग्रेस पर पलटबार बोले " मेरे ट्विटर बायो की जगह अगर जनता के मन की बात पढ़ी होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती" - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

सिंधिया का काँग्रेस पर पलटबार बोले ” मेरे ट्विटर बायो की जगह अगर जनता के मन की बात पढ़ी होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती”

सिंधिया का काँग्रेस पर पलटबार

भोपाल – मप्र यूथ काँग्रेस द्वारा आज सुबह 9 बजे एक ट्वीट किया गया जिसमे कॉंग्रेस ने दावा किया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने twitter बायो से भाजपा का नाम हटा लिया गया है और कैप्शन मे लिखा कि ” उसूलों पर फिर आंच या रही है , जिसके बाद मप्र मे सियासत का पारा चढ़ गया और हर वो व्यक्ती जिसने इस tweet को देखा य खबर पढ़ी वो सोच में पढ़ गया कि क्या वाकई मे ऐसा हुआ है

इस ट्वीट की खबर सिंधिया समर्थकों को लगते ही ट्विटर पर कमेन्ट और पोस्ट से सिंधिया समर्थकों ने ट्विटर को पाट दिया जिसमें स्पष्ट किया गया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी अपना ट्विटर बायो बदला ही नहीं , हमेशा से उन्होंने अपने बायो मे जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है और सिर्फ जिन विभागों के दायित्व उनको दिए गए है उन्ही को जोड़ा गया है

इस प्रकार से पूर्व मे घटित मामले का हवाला भी दिया जो कि 6 जून 2020 को हुआ था ,तब भी काँग्रेस द्वारा इसी प्रकार से भ्रमित करने वाल मेसेज को वायरल किया गया था जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर इसे झूठा और भ्रामक बताया था और ट्वीट कर लिखा था – दुखद: झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है

आज भी उसी प्रकार से काँग्रेस को बैकफूट पर आना पड़ा और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा जवाब देते हुए आज फिर ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा “मेरे ट्विटर बायो की जगह अगर जनता के मन की बात पढ़ी ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती।”