अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर उर्वशी सुर्खियों में आई कांस फिल्म फेस्टिवल में जब उन्होंने अपने गले में मगरमच्छ के डिज़ाइन वाला नेकलेस पहना।

बतादें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) ने पिंक रंग की शानदार गाउन पहन कर प्रोग्राम में कहर बरपा दिया। उर्वशी रौतेला जब वहां पहुंचीं तो लोगों की उन पर से निगाहें नहीं हट रही थी। लेकिन इस बार उर्वशी अपने ड्रेस के बाद एक और चीजक के लिए सबसे ज्यादा नोटिस की गई वो था उनका मगरमच्छ वाला नेकलेस जिसे हर कोई देख कर दांग रह गया। उर्वशी ने क्रोकोडाइल यानी दो मगरमच्छ के डिज़ाइन वाला नेकलेस पहना हुआ था। जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है।

हालांकि उर्वशी को गले में मगरमच्छ वाली ज्वैलरी पहनने के कारण कुछ लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। सोशल मीडिया पर उर्वशी (urvashi rautela) को ट्रोल किया जाने लगा. कई लोग इस क्रोकोडाइल नेकलेस को छिपकली समझ गए. सोशल मीडिया पर जमकर उर्वशी का मज़ाक उड़ाया गया।
ओरिजिनल नेकलेस कार्टियर ब्रांड के आउटस्टैंडिंग कलेक्शन एंटीक ज्वैलरी का पीस है. इस नेकलेस को पहली बार साल 2018 में पेश किया गया था. इस नेकलेस के एक मगरमच्छ को बनाने में ही एक हज़ार से ज्यादा कट फैंसी येलो डायमंड्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 18 कैरेट येलो गोल्ड का भी इस्तेमाल है.रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. ये नेकलेस फ्रांस की लग्ज़री फर्म कार्टीयर ने बनाई है और इसको सिर्फ बनाने पर ही कंपनी ने करीब 20 मिलियन यूरो यानी 179 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।