Mradhubhashi
Search
Close this search box.

समर्पण सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण

बुरहानपुर में वृक्षारोपण

बुरहानपुर. बारिश को देखते हुए बंजर जमीन को हरियाली देने के उद्देश्य से समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राम बोहरड़ा में सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया। जिसमें बड़, नीम, पीपल का वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य युवा नेता गजेंद्र पाटील ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल वृक्षारोपण हमारा उद्देश नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा समय-समय पर उनकी देखरेख करना चाहिए। हमें उन्हें अपने परिवार के एक सदस्य की तरह पालन-पौषण कर पौधे से पेड़ बनने तक ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इस समय पर्यावरण की और ध्यान देना अति आवश्यक है। हम सबको पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग जागरूक रहना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल दे सकेंगे। इस अवसर पर आदित्य प्रजापति, पंकज नाटानी, अनिल गुंजाल, रमेश कोली, सुनील सिरतूरे, भावेश शाह, प्रेम शाह, आकाश वाघमारे, बाली मराठा, प्रदीप माली, कमलेश कीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

मृदुभाषी के लिए बुरहानपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट