Mradhubhashi

साध्वी ऋतंभरा ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी ऋतंभरा बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहाँ पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान में कहा की धर्म बदलना राष्ट्र बदलने के समान है।

महामंडलेश्वर साध्वी ऋतंभरा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद चार धाम मंदिर पहुची। जहाँ पर उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए और अपने भक्तों से भेंट भी की। जिसके बाद साध्वी ऋतंभरा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान देश के हालातों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा की देश में जनसंख्या का कानून बनना बेहद ज़रूरी है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मोदी सरकार पर आरोप लगाए जाने पर करारा पलटवार किया है।

गौरतलब है की उज्जैन अनलॉक होने के साथ महाकाल मंदिर में भी कोरोना गाइडलाइन्स के साथ भक्तों का प्रवेश शुरू किया गया है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट