Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनावद नगर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए बैठकों का दौर जारी

सनावद नगर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए बैठकों का दौर जारी

विपिन जैन/सनावद – सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ अनुरुद्धाचार्य जी महाराज के आगामी 26 सितंबर को सनावद नगर आगमन एवं श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव की जानकारी देने हेतु आसपास के ग्रामों और नगर के विभिन्न वार्डों में बैठकों का दौर जारी है। यह जानकारी देते हुए भागवत कथा के मीडिया प्रभारी विनोद गौर ने बताया कि भागवत कथा की तैयारियों को लेकर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का वातावरण है।

इस तारतम्य में कथा आयोजन समिति गिरिराज ग्रुप के सदस्यों ने समीपवर्ती ग्राम ढकलगांव में मैराथन बैठक का आयोजन किया। ग्रामवासियों की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी महादेव बिरला ने आश्वस्त किया कि कथा के आयोजन में हरसंभव मदद की जाएगी साथ ही ग्राम की महिला भक्तों ने बड़ी संख्या में विराट कलश यात्रा में भाग लेने की सहमति व्यक्त की। इसी प्रकार सनावद नगर के गायत्री मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

गिरिराज ग्रुप के सदस्य महेंद्र मुछाला और राजा सोनी ने गायत्री परिजनों को कथा की तैयारियों से अवगत किया तथा कथा के प्रथम दिवस 26 सितंबर को आयोजित की जाने वाली विराट कलश यात्रा का संचालन गायत्री परिजनों द्वारा करने का आग्रह किया। वरिष्ठ गायत्री परिजन जगदीश शाह एवं पन्नालाल बिरला ने कलश यात्रा के संचालन का दायित्व स्वीकार किया। गायत्री परिजनों ने सदस्यों से कलश यात्रा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और कथा में सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला ने कहा कि नगरपालिका द्वारा कथा स्थल की रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, नियमित साफ सफाई और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य आरती पाटील,ज्योति गेहलोत,शुभांगी बंसल,संजय अग्रवाल,बसंत पंचोलिया,संजय राठौर,आशीष चौधरी,दिशा सोनी,योगेश नीमा,ऋषि बंसल,दीपिका वर्मा,माला सोनी,आशा पुरे आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट