Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TATA की TCS ने रचा इतिहास! IT सर्विस में बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

नई दिल्ली। आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी TCS ने एक और इतिहास रच दिया है. अमेरिकी कंपनी DXC टेक्नोलॉजी को आमदनी के मामले में पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

पिछले वित्त वर्ष में TCS की आय 2090 करोड़ डॉलर (करीब 1,46,300 करोड़ रुपये)हो गई है। वहीं, इस दौरान DXC की आय 2070 करोड़ डॉलर (करीब 1,44,900 करोड़ रुपये) रही है। आपको बता दें कि राजेश गोपीनाथन के सीईओ बनने के बाद TCS लगातार नई उंचाइयों तक पहुंचती जा रही है। इसी वजह से बीते वित्त वर्ष 018-19 में उनका वेतन 28 फीसदी बढ़ा दिया गया है. यह अब 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

दनिया में सबसे तेज बढ़ने वाले 10 बड़े आईटी सर्विसेज ब्रांड को देखें तो इनमें सभी 6 बड़े भारतीय ब्रांड शामिल हैं। यह आंकड़ा 2020-22 का है। पूरी दुनिया में एसेंचर (Accenture) का नाम पहले स्थान पर है जो कि सबसे कीमती और सबसे मजबूत आईटी ब्रांड है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसेंजर का रिकॉर्ड ब्रांड वैल्यू 36.2 बिलियन डॉलर का है. भारत की आईटी कंपनियों को सबसे तेज वृद्धि 2020 से 2022 के बीच मिली है जो कि 51 प्रतिशत के आसपास है. हालांकि इसी दौर में अमेरिकी कंपनियों की ग्रोथ देखें तो भारतीय कंपनियां उनसे 7 परसेंट पीछे रही हैं।

टीसीएस ने साल में 12 परसेंट और 2020 के बाद से 24 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है. टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 16.8 बिलियन पर पहुंच गई है। इस उपलब्धि पर टीसीएस ने कहा है कि कंपनी ने अपना निवेश ब्रांड और कर्मचारियों में किया जिसका नतीजा है दुनिया में इतनी बड़ी रैंकिंग. टीसीएस ने कस्टमर इक्विटी और फाइनेंशियल परफॉरमेंस पर भी पूरा जोर दिया है। साल 2021 में टीसीएस की कमाई में बड़ी वृद्धि देखी गई और इसने 25 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई प्राप्त की. टीसीएस की यह पहली इतनी बड़ी कमाई थी. 25 परसेंट के हिसाब से आईटी इंडस्ट्री का प्रॉफिट मार्जिन देखा जा रहा है. ऐसा पहली हुआ है कि टीसीएस ब्रांड वैल्यू के हिसाब से दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंची है. पहले पायदान पर एसेंचर का नाम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट